shishu-mandir

Almora- जय जागेश्वर प्रीमियर लीग (JJPL) का आगाज, हाथीखान की टीम ने जीता पहला मुकाबला

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora- Jai Janeshwar Premier League (JJPL) ka aagaj

अल्मोड़ा, 20 जनवरी 2021
अल्मोड़ा
(Almora) विकास खंड लमगड़ा के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, छड़ौजा में जय जागेश्वर प्रीमियर लीग का आज आगाज हो गया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य धूरा संग्रोली देवकी बिष्ट व विशिष्ट अतिथि ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल ने रिबन काट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

new-modern
gyan-vigyan

Syalde News- दरवाजे पर मिला जला हुआ टार्च, किवाड़ खुले और घर में रहने वाली महिला गायब

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सांगड़ व हाथीखान के बीच खेला गया। जिसमें हाथीखान ने ट्राॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट खोकर 161 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वही, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांगड़ की टीम 150 रन ही बना सकी। हाथीखान ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अपने नाम किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

आयोजक मंडल की ओर से टूर्नामेंट की विजेता टीम को 51000 व उपविजेता टीम को 25000 की नगद धनराशि व ट्राॅफी से नवाजा जाएगा। इसके अलावा मैन आफ सीरीज में एलईडी टीवी दिया जाएगा।

आयोजक मंडल में क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश बिष्ट, ग्राम प्रधान दयाल पाण्डे, मनोज रावत, मुकेश पांडे, मनोज बिष्ट, पुष्कर बिष्ट, दीपक पांडे, नवल रावत, बलदेव नगरकोटी, नवीन आर्य, बालम रावत, मदन रावत आदि सम्मिलित है।

Almora- बाबा गंगनाथ मंदिर में हुआ माघी खिचड़ी का आयोजन

इस मौके पर संयोजक सूरज रावत, जगदीश रावत, सूरज नगरकोटी, भैरव पांडे, गोपाल रावत, हरेंद्र बिष्ट, सोनू रौतेला, गिरीश नगरकोटी, सचिन नगरकोटी, हिमांशु बिष्ट, सचिन बिष्ट, मनोज सिंह रावत, देवी दत्त पांडे समेत कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/