अल्मोड़ा— माइक्रो कंटेन्मेंट जोन काभड़ी में 17 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव, जनपद में 46 नये कोरोना पॉजिटिव

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार को जनपद में 46 नये मामले सामने आये है।

new-modern

बताते चले कि ​​गुरूवार को धौलादेवी विकासखण्ड के ग्राम कांभड़ी और इसके आसपास 91 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये थे। जिसके बाद कांभड़ी गांव को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया था। अब शुक्रवार को कांभड़ी में 17 नये कोरोना पॉजिटिव केस आये है।


जनपद में 46 नये मामलों में धौलादेवी विकासखण्ड में 18 नये केस आये है जिसमें कांभड़ी गांव के 17 नये मामले शामिल है। ताड़ीखेत विकासखण्ड में 10, भैंसियाछाना विकासखण्ड में 2 और हवालबाग विकासखण्ड और इसके आसपास के 16 मामले शामिल है। इनमें अल्मोड़ा नगर के लाला बाजार, खोल्टा, धारानौला, पुलिस लाइन आदि जगहों के सैंपल शामिल है।

अल्मोड़ा जिले में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 1457 मामले दर्ज किये गये है। इनमें से 1069 स्वस्थ हो चुके है। और वर्तमान में 384 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में चार लोगों की मौत हो चुकी है।

खबरों से अपडेट रहने के लिये लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें