उत्तराखण्ड के इस जिले में 10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,यह है वजह

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखण्ड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन ने 10 जुलाई से 17 जुलाई तक कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है।

new-modern


आज यानि शुक्रवार 7 जुलाई को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसके आदेश जारी कर दिए।

आदेश में कहा गया है कि ‘‘जनपद हरिद्वार में कांवड़ मेला-2023 की अवधि दिनांक 04 जुलाई से 15 जुलाई, 2023 तक संचालित है। वर्तमान में जनपद में श्रावण कांवड़ मेला प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवड़ियों का आवागमन बढ़ने के तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवड़ियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द डायवर्ट किया जाना है। कांवड मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कावड़ियो की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन मार्ग के बन्द/डायवर्ट होने तथा कांवड़ मेला की चरम अवधि एवं दिनांक 17 जुलाई, 2023 को सोमवती अमावस्या के दौरान जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी और सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों तथा आगनवाड़ी व मिनी आगनवाड़ी केन्द्रों में दिनांक 10 से 17 जुलाई 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है साथ ही सी०बी०एस०ई० से संचालित जिन विद्यालयों में कम्पार्टमेन्ट परीक्षा होनी है उन्हें यथावत संचालित की जायेंगी। समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे।‘‘


यहां देखें आदेश

all schools will remain closed in this district of uttarakhand from july 10 to 17 this is the reason