shishu-mandir

Agnipath Recruitment Scheme- तीन साल के लिए संविदा कांट्रैक्ट पर होगी सेना भर्ती

editor1
1 Min Read

दिल्ली। भारत की केंद्र सरकार जल्द ही एक बड़ी घोषणा कर सकती है जिसके तहत भारतीय सेना के तीनों अंगों में अस्थाई कांट्रेक्ट अनुबंध के आधार पर तीन से पांच साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी। हालांकि रक्षा बलों के पास यह विकल्प रहेगा कि वे कुछ सैनिकों को स्थायी सेवा में शामिल कर सकते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

इस योजना को अग्निपथ (Agnipath Recruitment Scheme) नाम दिया गया है तथा इसके तहत चयनित सैनिक को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। इस योजना से देश में सशस्त्र बलाें की औसत उम्र में कमी आएगी और रिटायरमेंट/ पेंशन के रूप में सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

जानकारी के अनुसार काेराेना महामारी के दौरान करीब दाे साल से सशस्त्र बलों में सैनिकों की भर्ती नहीं हाे पाई है जिसके चलते तीनों सेनाओं में लगभग 1.25 लाख से अधिक पद खाली हैं। बेरोजगारी से परेशान और लंबे समय से अभ्यासरत देशभर के युवा सेना भर्ती जल्दी खोलने की मांग कर रहे हैं।