खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Almora:: ADHAR camp organized in Chausala of Dhauladevi
अल्मोड़ा,14 अक्टूबर – धौलादेवी के चौसला गांव में बीते दिवस शुक्रवार को आधार शिविर (ADHAR camp)का आयोजन किया गया।
ग्राम प्रधान सौरभ गुरुरानी की मौजूदगी में 5 वर्ष से कम के 21 बच्चों का नामांकन किया गया और 50 से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल नंबर अपडेट के लिए भाग लिया।
अधिकांश सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेशन बहुत महत्वपूर्ण आवश्यकता है इस लिए बड़ी संख्या में लोग इस शिविर (ADHAR camp)में पहुंचे।
प्रधान सौरभ गुरुरानी ने बताया कि शिविर में जिसमें ग्राम चौसाला के अलावा अन्य ग्रामपंचायतो के नागरिकों ने भी प्रतिभाग किया।