shishu-mandir

Pithoragarh- जिलेभर में बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले के विद्यालयों में एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान मेंइस दिवस के लिए जिले भर में कुल एक लाख 80 हजार दवा बांटी गई।

new-modern
gyan-vigyan

टकाना स्थित प्राइमरी स्कूल से इसकी शुरुआत डिप्टी सीएमओ डॉ हेमन्त मर्तोलिया ने की। उन्होंने बच्चों के साथ सीधा संवाद कर उन्हें साफ सफाई रखने, हाथों को धोने के सही तरीके, बेहतर खान पान, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने आदि विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साल में दो बार यह दवा अवश्य खानी चाहिए। इस अवसर पर आरबीएसके प्रबंधक राजेन्द्र रावत, जीवन पंत, अनुजा भट्ट, जीवन तिवारी, सूरज पंत समेत सभी विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan