चुमुलामा चोटी के दक्षिणी ढलान प्रधान शिविर के स्थानांतरण पर चर्चा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

बीजिंग, 18 जून (आईएएनएस)। मानव गतिविधि के बढ़ने से खुंबू ग्लेशियर क्षेत्र में तापमान बढ़ने लगा, जहां चुमुलामा चोटी का दक्षिणी ढलान प्रधान शिविर स्थित है। इसके मद्देनजर नेपाल सरकार प्रधान शिविर का स्थानांतरण करने पर विचार कर रही है। नेपाली अधिकारी ने 17 जून को इसकी जानकारी दी।

new-modern

नेपाली पर्यटन ब्यूरो के सूचना अधिकारी उपाडियाई ने कहा कि स्थानांतरण पर चर्चा शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। पर्यटन ब्यूरो ने पर्वतारोहण गतिविधि का अच्छा आयोजन करने के लिए कार्य दल स्थापित किया है।

बताया जाता है कि चुमुलामा चोटी का दक्षिणी ढलान प्रधान शिविर समुद्र की सतह से 5,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो हर साल दुनिया भर के सैकड़ों पर्वतारोहियों को आकर्षित करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एएनएम

Source link