साइ ने खेलो इंडिया एथलीटों को 6.52 करोड़ रुपये जारी किए

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने पैरा एथलेटिक्स सहित 21 खेलों में 2,189 खेलो इंडिया एथलीट (केआईए) के लिए आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस (ओपीए) के रूप में अप्रैल से जून 2022 तक 6.52 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है।

new-modern

वार्षिक खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना के अनुसार मान्यता प्राप्त अकादमियों में प्रत्येक आवासीय एथलीट प्रशिक्षण के लिए 6.28 लाख रुपये की वित्तीय सहायता आवंटित की जाती है। साथ ही इसमें 1.20 लाख रुपये का आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस शामिल है।

ओपीए (सालाना 1.20 लाख रुपये) सीधे एथलीट के बैंक खाते में भेजा जाता है, जबकि शेष राशि खेलो इंडिया अकादमी में एथलीट के प्रशिक्षण, भोजन, आवास और शिक्षा पर खर्च की जाती है जहां एथलीट प्रशिक्षण लेता है।

यह फंडिंग खेलो इंडिया टैलेंट डेवलपमेंट (केआईटीडी) योजना के अनुसार की जाती है।

–आईएएनएस

एचएमए/एमएसए

Source link