खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण में वृद्धि होती दिख रही है। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 7,830 नए मरीजों की पहचान हुई है वहीं 16 लोगों की मौत भी हो गई है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 40 हजार के पार हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को 2 लाख 14 हजार 242 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया था। बताते चलें कि देश में 220.66 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। अब संक्रमण दर बढ़ने पर एक बार फिर से सतर्कता बढ़ाई जा रही है।