shishu-mandir

अंतिम दिन चारों विधानसभा सीटों पर हुए 13 नामांकन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को जिले की जिले की चारों विधानसभा में 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा कराए। चारों विधानसभा में कुल 32 उम्मीदवार नामांकन कर चुके है, जिसमें धारचूला विस सीट के लिए 8, डीडीहाट के लिए 10, पिथौरागढ तथा गंगोलीहाट से 7-7 उम्मीदवार शामिल हैं। जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार तक कुल 32 नामांकन हुए हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


विधानसभा क्षेत्र 42-धारचूला में अंतिम दिन बसपा के गोविंद राम, यूकेडी के रमेश सिंह तथा निर्दलीय उम्मीदवार कैलाश सिंह ने नामांकन किया। इस विधानसभा के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें कांग्रेस के हरीश सिंह, बीजेपी से धन सिंह, सपा से मंजू देवी, आप से नारायण राम, निर्दलीय उम्मीदवार जीवन सिंह ठाकुर, बसपा के गोविंद राम, यूकेडी के रमेश सिंह तथा निर्दलीय कैलाश सिंह शामिल हैं।


विस क्षेत्र 43-डीडीहाट में अंतिम दिन निर्दलीय किशन भण्डारी, आप से अशोक मेहता, यूकेडी से गोविंद सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार अनिल सिंह और अनिल कुमार ने नामांकन किया। इस विधानसभा सीट के लिए 10 प्रत्याशी मैदान हैं।

जिसमें बीजेपी प्रत्याशी विशन सिंह चुफाल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंह पाल, आप प्रत्याशी दीवान सिंह , सपा के सुरेंद्र सिंह गुरूंग, निर्दलीय प्रत्याशी अंकित भण्डारी, निर्दलीय किशन भण्डारी, आप से अशोक मेहता, यूकेडी से गोविंद सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार अनिल सिंह व अनिल कुमार शामिल हैं।


विस क्षेत्र 44-पिथौरागढ़ में अंतिम दिन आप से चन्द्र प्रकाश पुनेडा, बसपा से खुर्शीद अहमद तथा आजाद पार्टी से कार्तिक टम्टा ने नामांकन किया। इस विस सीट के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें कांग्रेस से मयूख महर, निर्दलीय प्रत्याशी नितिन मारकाना, बीजेपी से चन्द्रा पंत, सपा से वीरेंद्र वीर विक्रम सिंह, आप से चन्द्र प्रकाश पुनेडा, बसपा से खुर्शीद अहमद तथा आजाद पार्टी से कार्तिक टम्टा शामिल हैं।

विस क्षेत्र 45-गंगोलीहाट में अंतिम दिन बसपा से रेखा तथा सपा से बलराम ने नामांकन किया। इस विस सीट पर 7 उम्मीदवार हैं। इसमें बीजेपी से फकीर राम, निर्दलीय सुमित्रा देवी, कांग्रेस पार्टी के खजान चंद्र, यूकेडी के हरि प्रसाद आप से बबीता चन्द्रा, बसपा से रेखा तथा सपा से बलराम शामिल हैं।आगामी 29 जनवरी तक सभी नामांकन पत्रों की जांच और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।