shishu-mandir

बागेश्वर में 108 ग्राम प्रधानों व 273 ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ, संबंधित विकासखंडों में खंड विकास अधिकारियों ने दिलाई शपथ

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

बागेश्वर सहयोगी
जिला जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद के तीनों विकासखंडों की संगठित ग्राम पंचायतों के सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को संबंधित विकास खंडों के सभागार में खंड विकास अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई गयी।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जिसमें विकास खंड बागेश्वर में खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी ने 38 ग्राम प्रधानों एवं 49 सदस्य ग्राम पंचायत, विकास खंड गरूड में खंड विकास अधिकारी विपिन चन्द्र पंत ने 33 ग्राम प्रधानों एवं 175 सदस्य ग्राम पंचायत तथा विकास खंड कपकोट में खंड विकास अधिकारी गंगा गिरी गोस्वामी ने 37 ग्राम प्रधानों एवं 49 सदस्य ग्राम पंचायत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।


गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार को छोडकर राज्य के 12 जनपदों में ग्राम पंचायत के सदस्यों एंव प्रधानों को दिनांक 27 नवम्बर तक शपथ के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को संगठि​त ग्राम पंचायतों के सदस्यों व ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाए जाने के निर्देश ​दिए गए थे।