shishu-mandir

Bageshwar- कपकोट क्षेत्रवासियों को जल्द मिलने जा रहा है पार्किंग की समस्या से समाधान

editor1
2 Min Read

बागेश्वर। 01 मई, 2022- कपकोट क्षेत्र में बढ रहें वाहन दबाव के कारण आयें दिन वाहनों के सड़को पर खडे़ रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से निजाद पाने हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार ने उपजिलाधिकारी कपकोट परितोष वर्मा को पूर्व में कपकोट, भराड़ी क्षेत्र में छोटे-छोटे पार्किंग स्थल विकसित किये जाने हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दियें थे।

new-modern
gyan-vigyan

रविवार को जिलाधिकारी ने पार्किंग हेतु कपकोट, भराडी में चिन्हित पार्किंग स्थलां का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कपकोट में बाजार, भराडी पुल के पास व पुरानी भराडी पार्किंग विस्तारीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्हांने चिन्हित पार्किंग स्थानों का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी को निर्देश दियें कि वे तीनों पार्किंग स्थलों को प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें स्वीकृत हेतु शासन को प्रस्तुत किया जा सकें।

saraswati-bal-vidya-niketan

जिलाधिकारी ने उपजिलधिकारी को निर्देश दियें कि वे चयनित तीनों पार्किंग स्थलों का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें, साथ ही भराड़ी बाजा पुल के पास चयनित पार्किंग स्थल एवं पूर्व पार्किंग विस्तारीकरण का प्रस्ताव एक साथ भेजे, ताकि ऊपर चयनित पार्किंग का कटिंग मलवा नीचे पार्किंग विस्तारीकरण स्थल के भरान में उपयोग हो सकें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।