अभी अभीबागेश्वर

Bageshwar- कपकोट क्षेत्रवासियों को जल्द मिलने जा रहा है पार्किंग की समस्या से समाधान

IMG 20220501 152807

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बागेश्वर। 01 मई, 2022- कपकोट क्षेत्र में बढ रहें वाहन दबाव के कारण आयें दिन वाहनों के सड़को पर खडे़ रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से निजाद पाने हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार ने उपजिलाधिकारी कपकोट परितोष वर्मा को पूर्व में कपकोट, भराड़ी क्षेत्र में छोटे-छोटे पार्किंग स्थल विकसित किये जाने हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दियें थे।

रविवार को जिलाधिकारी ने पार्किंग हेतु कपकोट, भराडी में चिन्हित पार्किंग स्थलां का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कपकोट में बाजार, भराडी पुल के पास व पुरानी भराडी पार्किंग विस्तारीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्हांने चिन्हित पार्किंग स्थानों का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी को निर्देश दियें कि वे तीनों पार्किंग स्थलों को प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें स्वीकृत हेतु शासन को प्रस्तुत किया जा सकें।

जिलाधिकारी ने उपजिलधिकारी को निर्देश दियें कि वे चयनित तीनों पार्किंग स्थलों का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें, साथ ही भराड़ी बाजा पुल के पास चयनित पार्किंग स्थल एवं पूर्व पार्किंग विस्तारीकरण का प्रस्ताव एक साथ भेजे, ताकि ऊपर चयनित पार्किंग का कटिंग मलवा नीचे पार्किंग विस्तारीकरण स्थल के भरान में उपयोग हो सकें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े   रानीखेत महाविद्यालय के मनीष अध्यक्ष व सुधांशु बने सचिव

Related posts

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार आंकड़ा 21 हजार पार, आज मिले 836 नये कोरोना (corona) पाजिटिव

Newsdesk Uttranews

डैडी, यू आर नॉट माउ, यू आर द रॉक: अभिनेता जॉनसन की बेटी

Newsdesk Uttranews

महिलाओं ने फौजी भाईयों को बांधी राखी,किया तिलक,देश व सीमाओं की सुरक्षा के लिए जताया आभार

Newsdesk Uttranews