shishu-mandir

25 लाख रुपए के वाहन चोरी प्रकरण का सरगना पुलिस गिरफ्त में , पुलिस टीम ने शाहदरा से किया गिरफ्तार, 10 -15 हजार के लिए करते थे वाहन चोरी, पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

25 लाख रुपए के वाहन चोरी प्रकरण का सरगना पुलिस गिरफ्त में , पुलिस टीम ने शाहदरा से किया गिरफ्तार, 10 -15 हजार के लिए करते थे वाहन चोरी,  एसएसपी ने किया मामले का खुलासा


अल्मोड़ा:- रानीखेत में चोरी की 4 कार व 23 स्कूटी पकड़े जाने के बाद सनसनीखेज मामले में पुलिस ने प्रकरण से जुड़े मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है| मामले में दो आरोपियों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी थी| पुलिस टीम ने रानीखेत निवासी अतिकुर रहमान के कब्जे से अलग अलग तिथियों में 13 स्कूटी व 4 कारें बरामद की थी जबकि दूसरे अभियुक्त राकेश पाठक के कब्जे से 6 स्कूटी बरामद की जांच आगे बढ़ते ही मामला खुलता गया| और वाहनों की संख्या 27 पहुंच गई| चार स्कूटियां जिन लोगों ने खरीदी थी वह रानीखेत थाने में जमा कर गए| सबसे पहले मामला 11 सितंबर को सामने आया था जब रानीखेत निवासी अतिकुर रहमान के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए 10 वाहन बरामद किए थे| मामले पुलिस को इसके सरगना कबीरनगर दिल्ली निवासी अमजद खान की तलाश थी तो रानीखेत निवासी पहले आरोपी अतिकिर रहमान का रिश्तेदार है| अमजद को सीबीसीआइडी दिल्ली की मदद से शनिवार को शाहदरा से गिरफ्तार किया है| एसएसपी पी रेणुका देवी ने पत्रकारों के सम्मुख मामले का खुलासा किया इस दौरान सीओ कमल राम भी मौजूद रहे| उन्होनें बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए धारा 411-412-413 के तहत मामला दर्ज किया गया है| एसएसआई धीरेन्द्र पंत, बृजभूषण गुरुरानी, सुरेंद्र सिंह रिंग्वाल, जाकिर हुसैन, तेजेन्द्र सिंह व संदीप मामले की जांच कर रहे हैं| अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार करने के दौरान सुरेन्द्र सिंह रिंग्वाल,पुष्कर भट्ट, तेजेन्द्र सिंह शामिल थे| इधर अभियुक्त अमजद खान ने वाहन चोरी की बात स्वीकार की है एक वाहन बेचने पर 10 से 15 हजार का फायदा इन्हें होता था| जानकारी के अनुसार आरोपी भी दिल्ली में ड्राइक्लीनिंग का कार्य करता था|

new-modern
gyan-vigyan