shishu-mandir

Uttarakhand- सोमवार को 3,719 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, 136 की मौत

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून। 17 मई 2021- सोमवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) में संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी देखी गई। सोमवार को 3,719 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 136 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 3,647 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है।

new-modern
gyan-vigyan

Breaking – उत्तराखण्ड में 25 मई तक बढ़ाया गया Covid curfew

वर्तमान तक उत्तराखंड में 5034 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के 78,608 एक्टिव केस चल रहे हैं। सोमवार को 28214 लोगों का टीकाकरण भी किया गया हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

Ranikhet- सड़क हादसे (Road accident)में बाइक सवार की मौत

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोडा जिले में 200, बागेश्वर जिले में 46, चमोली जिले में 449, चंपावत जिले में 153, देहरादून में 752, हरिद्वार जिले में 464, नैनीताल में 106, पौड़ी जिले में 205, पिथौरागढ़ जिले में 180, रुद्रप्रयाग जिले में 226, टिहरी जिले में 299, उधम सिंह नगर में 410 और उत्तरकाशी जिले में 229 नये लोगों में संक्रमण पाया गया है।

Weather Update- उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी