मुख्यमंत्री का अल्मोड़ा दौरा हुआ स्थगित

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का अल्मोड़ा दौरा स्थगित हो गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आज अल्मोड़ा आकर कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का कार्यक्रम था। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ने 16 फरवरी को 1ः45 बजे आर्मी हैलीपैड अल्मोड़ा पहुॅचना था। 2 बजे से 2ः45 बजे तक मुख्समंत्री ने भाजपा के त्रिशक्ति सम्मेलन में प्रतिभाग करना था। इसके बाद वहाॅ से प्रस्थान कर 3ः00 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा में रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री ने उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में आजीविका सहयोग परियोजना द्वारा हिलांस मेले का उदघाटन करना था। इसी दौरान वहा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण भी किया जाना था। इसके अलावा जनपद में संचालित की जा रही विभिन्न नवाचारी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण एवं कोसी पुर्नजनन योजना के फेस-2 का उदघाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना था।
मुख्यमंत्री के दौरा स्थगित होने का कारण पुलवामा हमले के कारण पूरे देश में फैले गुस्से और शोक के माहौल को बताया जा रहा है। देश और प्रदेशों की प्रदेशों की सरकारों, राजनैतिक दलों ने पुलवामा में घटी घटना के बाद से सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये है। बताते चले कि भाजपा का .त्रिशक्ति सम्मेलन भी इसी कारण से स्थगित कर दिया गया ह
ै।