इस गांव के लड़के—लड़कियों की नहीं हो पा रही थी शादी,ग्रामीणों ने उठाया यह कदम,जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

उत्तर प्रदेश के अलीगढ थाना क्षेत्र के गांव अकराबाद ब्लॉक स्थित कई गांवों के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमे वोट डालकर कोई फायदा नही होता क्योंकि हमारे गांव के विकास के बारे में कोई नहीं सोचता।

यहां सड़क निर्माण नहीं होने से कई समस्याएं हैं। गांव में सड़क ना होने से सबसे बड़ी समस्या यह हो रही है कि यहां रहने वाले लड़के लड़कियों से कोई शादी भी नहीं करना चाहते हैं। आज इस गांव में सड़क ना होने से समृद्ध गांवों या शहरों के लोग अपनी बेटियों को इन गांवों में देने के लिए तैयार नहीं होते हैं। ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।

यहां की युवा पीढ़ी का भविष्य भी खराब हो रहा है।लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतदान से पहले ग्रामीण अपने-अपने गांव में पोस्टर, बैनर और तख्तियां लगाकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या से वह कई बार अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन आजादी के बाद से इन गांवों में समस्या जस की तस बनी हुई है।