स्कूल में बच्चों को पिलाई आयरन फॉलिक एसिड, 18 की बिगड़ी तबीयत

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की दवा पिलाई गई। जिससे 18 बच्चों को पेट दर्द और उल्टी होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के रेस्ट कैंप स्थित होप स्कूल में 29 अप्रैल को यूपीएचसी रीठामंडी की ओर से स्वास्थ्य कैंप लगाया था। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन्हें आयरन फोलिक एसिड की दवा दी गई थी। मंगलवार सात मई को जब स्कूल खुला तो शिक्षकों ने बच्चों को 5-5 एमएल आयरन, फोलिक एसिड की दवा पिलाई।

जिसके कुछ देर बाद अचानक बच्चों के पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। बच्चों को इस हाल में देख शिक्षक घबरा गए। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को लेकर दून अस्पताल पहुंचे। साथ ही जैसे ही इसकी सूचना बच्चो के परिजनों को मिली वह भी मौके पर पहुंच गए। बाल रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गौरव मुखीजा और इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. मुकेश उपाध्याय ने इमरजेंसी में बच्चों को देखा।

डॉ. गौरव ने बताया कि बच्चों ने खाली पेट दवा पी। दवा की खुराक ज्यादा नहीं थी, लेकिन खाली पेट होने की वजह से पेट में दर्द और उल्टी हुई। किसी बच्चे को डिहाइड्रेशन की शिकायत नहीं थी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार मिलते ही बच्चों की तबीयत में सुधार होने लगा। एक घंटे बच्चों को डॉक्टर की देखरेख में रखा गया।

इसके बाद घर भेज दिया गया। दून अस्पताल के डॉ. गौरव मुखीजा का कहना है कि बच्चों को डॉक्टर आयरन और फोलिक एसिड की दवा देने की सलाह देते हैं। यह दवा खाली पेट बिल्कुल नहीं खानी चाहिए।