shishu-mandir

ubse result 2023— हाईस्कूल में 85.17 प्रतिशत रहा रिजल्ट,सुशांत ने किया टॉप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

रामनगर से सलीम मलिक की रिपोर्ट
उत्तराखण्ड बोर्ड की
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा- 2023 का परीक्षाफल आज बृहस्पतिवार को घोषित हो गया है।हाईस्कूल परीक्षा 2023 में कुल 132114 पंजीकृत परीक्षार्थी थे। इनमें से 127844 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए,इनमें से हुए जिसमें से 108890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए,। यानि परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 रहा। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.58 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.16 रहा।

new-modern
gyan-vigyan

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में बी०ए०एस०पी०एन० कंडीसौड छाम, टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्रवंशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०पी०एम०आई०सी० आवास विकास, ऋषिकेश देहरादून के छात्र आयुष सिंह रावत एवं एस०वी०एम०आई०सी० रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र रोहित पांडे ने हाईस्कूल परीक्षा ने 494/500 कुल 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

बी०एच०एस०वी०एम० कडीसौड़ छाम टिहरी को छात्रा कु० शिल्पी एवं तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र शौर्य ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया।बी० एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम टिहरी की छात्रा कुछ शिल्पी ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।


सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11300 तथा प्रतिशत 8.84 रहा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 32362 तथा प्रतिशत 25.31 रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48635 तथा प्रतिशत 38.04 रहा है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16571 तथा, प्रतिशत 12.96 रहा है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2023 में जनपद रुद्रप्रयाग कुल 91.67 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।