अभी अभी अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड बोर्ड रिजल्ट 2023—विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा के 13 बच्चे आए वरीयता सूची में

uttarakhand-board-result-2023-13-students-of-vivekanand-inter-college-almora-included-in-merit-list

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। आज घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के नतीजों में विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा के 13 बच्चों ने प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान पाया है।विद्यालय के प्रधानाचार्म मोहन सिंह रावल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय का हाईस्कूल का परीक्षाफल 99 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 84.94 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 9 छात्रों ने और इण्टरमीडिएट में 4 छात्रों ने वरीयता सूची में स्थान बनाया है।

new-modern-public-school.jpg new.jpg


विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा के 13 छात्र-छात्राओं के प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान बनाने की खबर मिलने के बाद विद्यालय में खुशी की लहर फैल गई। इंटरमीडिएट परीक्षा में दिवाकर जोशी ने 94.80 प्रतिशत अंको के साथ वरीयता सूची में 11वां स्थान प्राप्त किया है।पवन रावत ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ 15वां,रूपक अल्मियां ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ 21वां और धीरज फर्त्याल ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की वरीयता सूची में 24वां स्थान प्राप्त किया है।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001
Uttarakhand Board Result 2023 13 students of Vivekanand Inter College Almora included in merit list


हाईस्कूल परीक्षा में 9 बच्चों ने प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान पाया है। 96.4 प्रतिशत अंको के साथ गर्वित पाण्डे ने वरीयता सूची में 13वां,96.2 प्रतिशत अंको के साथ यर्थाथ बोरा ने 14वां,पवन नेगी ने 95.80 प्रतिशत अंको के साथ 16वां,भार्गव भंडारी और दीपांक जोशी ने 95.4 प्रतिशत अंको के साथ संयुक्त रूप से 18वां,करन बिष्ट और नितिन नैनवाल ने 95 प्रतिशत अंको के साथ संयुक्त रूप से 20वां,दीक्षा जोशी ने 94.60 प्रतिशत अंको के साथ 22वां और प्रज्जवल बिष्ट ने 94.4 प्रतिशत अंको के साथ वरीयता सूची में 23वां स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़े   Uttarakhand- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में हुआ यह बदलाव


विवेकानंद ​विद्यालय का इंटर में परीक्षाफल 84.94 प्रतिशत रहा, 4 छात्रों ने इण्टरमीडिएट की प्रदेश वरीयता सूची में अपना स्थान बनाया तथा 9 छात्रों ने हाईस्कूल प्रदेश वरीयता सूची में अपना स्थान बनाया।
विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा में 210 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी जिसमें से 209 छात्र उत्तीर्ण रहे। इण्टरमीडिएट में 186 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 158 छात्र उत्तीर्ण रहे।


हाईस्कूल में कुल 91 छात्रों ने ससम्मान,73 छात्रों ने प्रथम,43 छात्रों ने द्वितीय व 2 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की। इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 55 छात्रों ने ससम्मान,84 छात्रों ने प्रथम,18 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है।
प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल और समस्त स्टाफ ने परीक्षाफल पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related posts

ONE DISTRICT TWO PRODUCTS से अल्मोड़ा की बाल मिठाई और ट्वीड का प्रचार करेगी सरकार

Newsdesk Uttranews

भारतीय साइबर एजेंसी ने यूजर्स को सिस्को प्रोडक्टस में अधिक बग की चेतावनी दी

Newsdesk Uttranews

मेडिकल कॉलेज(Medical college) में नियुक्तियों के लिए सभी को प्रतिभाग का समान अवसर दें: धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने की मांग

Newsdesk Uttranews