shishu-mandir

वाह- उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का आविष्कार अब रोकेगा हादसे, जानें

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के वैज्ञानिक शोध नित नये आयाम स्थापित करते जा रहे हैं। विश्वविद्यालय एवं उनके वैज्ञानिक सहयोगियों द्वारा बनाए गए ‘गाफीन एल्कोहल सेंसर’ भी उन्हीं में से एक है। यह एक ऐसी डिवाइस है जो वहां चालक के नशे में, नींद में होने या वाहन की गति तेज होने पर वाहन के संचालन को रोक देगा। इस उपकरण का प्रयोगशाला परीक्षण पूर्व में ही परीक्षण सफल हो चुका था अब इस उपकरण का व्यवसायीकरण प्रारंभ होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच एस धामी ने बताया कि विश्व की बड़ी वाहन कंपनियां इस उपकरण का प्रयोग अपने वाहनों में करने जा रही है तथा जल्द ही इस शोध का उपयोग जनता कर पाएगी। कुलपति का कहना है कि विश्वविद्यालय का माहौल शिक्षण, प्रशिक्षण एवं शोध के अनुरूप होना चाहिए तथा उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में इन चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बिपिन चंद्र जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय कूड़े के निस्तारण एवं उनके अनुप्रयोगों पर कार्य कर रहा है। यह उत्तराखंड का ऐसा विश्वविद्यालय है जहां कौशल विकास, आधुनिक विषयों पर शिक्षण एवं रोजगार को देखते हुए पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। बताते चलें कि विश्वविद्यालय वर्तमान में 9 पाठयकमो का संचालन कर रहा है तथा नए छात्रों के मध्य विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु रुचि भी दिख रही है।

new-modern
gyan-vigyan