कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति के बयान के समर्थन में आया विवि का शिक्षक संघ(एकता),कहा शिक्षकों के गरिमा का सवाल उठाना हिम्मत का काम, माध्यमिक शिक्षकों के विरोध को बताया पूर्वाग्रहता से ग्रसित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। चुनाव ड्यूटी में ​विश्वविद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाने का तर्क प्रस्तुत कर भविष्य में विवि के शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने का पत्र लिखने वाले कुलपति का भले ही छात्रसंघ या छात्र विरोध कर रहे हो लेकिन एसएसजे परिसर के एकता शिक्षक संघ ने कुलपति के बयान को हिम्मत का काम बताते हुए उनकी सराहना की है। शिक्षक संघ ने कहा कि कुलपति ने शिक्षकों की गरिमा का ध्यान रखा इसलिए वह बधाई के पात्र हैं। साथ माध्यमिक शिक्षकों के विरोध को अनुचित और पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए कहा कि कुपति ने माध्यमिक शिक्षकों के लिए काई बात नहीं कही ऐसे में उनका विरोध अनुचित है। विवि के कुलाधिपति को पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमव​ती नंदन बहुगुणा ने भी शिक्षकों की गरिमा को उच्च स्तर पर रख कर उन्हें प्रशासनिक पद का वेतन मान दिया है। संगठन ने कुलपति के रुख की सराहना करते हुए कहा कि कुमाऊ विश्व विद्यालय के शिक्षकों को चुनाव से मुक्त रखने के लिए कुलपति के प्रयासों का शिक्षक संगठन समर्थन करता है। संगठन के सचिव डा. नंदन सिंह ने पत्र में हस्ताक्षर किए हैं।