shishu-mandir

उत्तराखंड – दो युवकों की नदी में डूब कर हुई मौत, तलाशी अभियान अभी भी जारी

Smriti Nigam
2 Min Read

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश तपोवन क्षेत्र के अंतर्गत साइन घाट और नीम बीच पर गंगा नदी में डूबे दो व्यक्तियों को एसडीआरएफ द्वारा अभी भी खोजा जा रहा है।

दिनांक 25 में मार्च 2024 को पुलिस चौकी ढाल वाला द्वारा एसडीआरएफ टीम को बताया गया कि तपोवन क्षेत्र में सांई घाट पर गंगा नदी में एक व्यक्ति डूब गया है। जिसकी तलाशी के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

new-modern
gyan-vigyan

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

saraswati-bal-vidya-niketan

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर गहराई से सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक अन्य घटना में नीम बीच के पास एक अन्य व्यक्ति के डूबने की सूचना भी एसडीआरएफ को इस समय प्राप्त हुई।

इसके बाद फिर एसडीआरएफ टीम ने डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है सांई घाट पर डूबे हुए व्यक्ति का नाम निखिल है जिसकी उम्र 30 वर्ष और वह भटिंडा का निवासी है।वह घूमने के लिए यहां आया था। इसके बाद नीम बीच पर डूबे व्यक्ति का नाम अक्षय बताया जा रहा है जो 25 साल का है यह करनाल का निवासी है। यह भी अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड की वादियो में घूमने आया था।