खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए मशीन ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी गोपाल दत्त भट्ट के अनुसार नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र गुजराड़ा के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक गौरव कुमार को बमुश्किल गहरी खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। इस दौरान ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए।
बता दें कि ट्रक में उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए मशीन देहरादून से ले जाई जा रही थी। हादसे में मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई।