shishu-mandir

श्रद्धांजलि- 20वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए इन्द्रमणी बड़ौनी,यूकेडी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा- उत्तराखण्ड क्रांति दल अल्मोड़ा की ओर से दल के पूर्व संरक्षक उत्तराखण्ड के गांधी के नाम से सुविख्यात स्वर्गीय इन्द्रमणि बड़ौनी को 20वी पुण्य तिथि पर भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की गयी इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में स्वर्गीय बड़ौनी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उक्राद कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड के गाँव गाँव मे जाकर उत्तराखण्ड राज्य के विचार को जन-जन का विचार बनाया कुँमाऊ और गढ़वाल दो मंडलों की जनता को एक सूत्र मे पिरोने के लिए स्व.बड़ौनी ने स्वर्गीय जसवन्त सिंह बिष्ट के साथ नारायण आश्रम पिथौरागढ़ से आराकोट तक उत्तराखण्ड के गाँव गाँव होते हुए पदयात्रा भी की स्वर्गीय बडौनी उत्तर प्रदेश की विधान सभा मे देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे तथा पर्वतीय विकास विभाग के उपाध्यक्ष भी रहे विधायक एवं उक्राद के संरक्षक के रूप मे उत्तराखंड के जनहित के मामलो पर विशेष रूप से सेवा की वही एक संस्कृति कर्मी के रूप मे उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का काम भी किया उत्तराखण्ड राज्य के संघर्ष में उनके योगदान के लिए उत्तराखण्ड की समस्त जनता उनकी सदैव ऋणी रहेगी उक्राद ने कहा कि सरकार ने उनके जन्मदिवस को संस्कृति दिवस के रूप मे मनाये जाने का निर्णय तो लिया है उनकी पुण्यतिथि को राज्य आंदोलनकारी दिवस के रूप में मनाया जाय।
श्रद्धांजलि देने वालों में उक्राद के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ब्रहमानंद डालाकोटी, मुमताज कश्मीरी, उदय महरा, कमलेश जोशी, हर्षित वर्मा, रक्षित गुणवंत ,आनन्दी महरा आदि लोग उपस्थित थे।

new-modern
gyan-vigyan