आज फिर भूकंप के झटके से डोली धरती, एक सप्ताह में तीन बार महसूस किए गए भूकंप के झटके , 6.3 मापी गई तीव्रता

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read

एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पश्चिमी अफगानिस्तान में यह झटके रविवार सुबह महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है।

new-modern

अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, बीते सप्ताह आए भूकंप से हजारों लोगों की मौत हो गई साथ ही पूरा गांव मिट्टी में तब्दील हो गया। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप हेरात शहर से 33 किमी दूर आया है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार को अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। सुबह 6:39 बजे (आईएसटी) देश में 50 किलोमीटर की गहराई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

इससे पहले 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। इससे हेरात प्रांत में 4000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और हजारों आवासीय इमारतें नष्ट हो गईं थीं। हेरात और आसपास के इलाके शनिवार को भी 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके शक्तिशाली झटकों से हिल गए।