ओलंपिक में पहला गोल्ड मिलने पर केवी अल्मोड़ा में बांटी गई मिठाईयां

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा, 09 अगस्त 2021— ओलंपिक में देश को पहला स्वर्ण पदक मिलने पर  केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में मिष्ठान वितरित कर खुशियां मनाई गई। 

 कार्यक्रम में नीरज चोपड़ा द्वारा भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर सभी ने उन्हें बधाई दी और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया । इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक अभिषेक चौधरी ने स्टाफ सदस्यों में मिठाई बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने ओलंपिक खेलों में पदक प्राप्ति के संघर्ष से भी स्टाफ सदस्यों को अवगत कराया। 

बताते चले कि अभिषेक चौधरी स्वयं चक्का फेंक प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । विद्यालय की प्राचार्य डॉ माला तिवारी ने इस अवसर पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी और सभी शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणा प्रदान की।