shishu-mandir

Champawat- जनपद की स्वीप टीम को भारत निर्वाचन आयोग ने सराहा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

चम्पावत। 25 दिसम्बर 2021- जिला सूचना अधिकारी चंपावत ने अवगत कराया है कि देहरादून मे आयोजित स्वीप इवेंट मे भारत निर्वाचन आयोग ने चम्पावत जिले मे चल रहे स्वीप अभियान की सराहना की है। साथ ही भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ ही निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे तथा राजीव कुमार ने चम्पावत के स्टाल का निरीक्षण भी किया।

new-modern
gyan-vigyan

चम्पावत की थीम यूथ चला बूथ, निर्वाचक साक्षरता क्लब तथा आदर्श मतदान केंद्र से संबंधित गतिविधियों को पोस्टर बैनर, एवम आकर्षक मॉडल के जरिये प्रदर्शित किया। आयोग को स्वीप के नोडल जीवन चंद्र कलौनी ने बताया कि मतदाताओं को विधान सभा चुनाव 2022 मे नैतिक भागीदारी करने हेतु “कौथिग न्यूत” दिया जा रहा है। स्थानीय भाषा मे तैयार क्रिएटिव एवम प्रचार प्रसार सामग्री का भी प्रदर्शन स्टाल मे किया गया था।

saraswati-bal-vidya-niketan

आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत को और बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से घर घर तक पहुंच बनाने की सराहना की।
जनपद चम्पावत से देहरादून स्वीप इवेंट मे भाग लेने वालों मे नोडल स्वीप जीवन कलौनी, अंशुल बिष्ट तथा हरेन्द्र शाह शामिल रहे।