गुरिल्लों के आंदोलन को 10 साल हुए पूरे,नई ताकत से आंदोलन करने का लिया संकल्प

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा :- एसएसबी स्वयं सेवकों का स्थाई नियुक्ति व पैशन की मांग को लेकर दिये जा रहे धरने को दस वर्ष पूर्ण होने पर धरना स्थल पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया|

इस मौके पर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आंदोलन को मुकाम तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी व जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि दीपावली के बाद गुरिल्ला आंदोलन को और तेज तथा प्रभावी बनाया जायेगा जिसके तहत उत्तराखण्ड राज्य से शहरों कस्बो व गॉवो से नवम्बर दिसम्बर माह मे एक लाख लोगों से हस्ताक्षर करवाकर प्रधानमन्त्री गृहमन्त्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किये जायेंगे जिनमे गुरिल्लो की मांगो को शीघ्र माने जाने का अनुरोध किया जायेगा उत्तराखण्ड के अलावा अन्य राज्यो मे भी आंदोलन को तेज करने के लिये राज्यो की राजधानियों व जनपदों मे आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इस अवसर पर गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला के जिलापंचायत सदस्य चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी गयी तथा फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही एक अन्य गुरिल्ला साथी अर्जुन सिंह नैनवाल की पत्नी के ग्राम प्रधान चुने जाने पर उन्हें भी बधाई देने के साथ-साथ सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, अर्जुन सिंह नैनवाल, बिशन राम, गौरव डालाकोटी, पनी राम, प्रेम बल्लभ काण्डपाल, बिशन सिंह नेगी, गौरव तिवारी, उदय महरा, आनन्दी महरा, दीपा साह, रेखा आर्या, दया पैनवाल, अनीता आर्या, धनी आर्या, दीपा परगाई, रेखा बग्ड्वाल सहित चित्राशी कनवाल सहित अनेक गुरिल्ले उपस्थित थे|