shishu-mandir

समाज सेवी गुरविंदर चड्ढा की पुण्यतिथि:: एक सख्स सारे शहर को वीरान कर गया

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Social worker Gurvinder Chadha death anniversary

हल्द्वानी 04 नवंबर 2021- समाज सेवी व आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्ढा(Social worker Gurvinder Chadha) की आज पहली पुण्यतिथि है। उन्हें हम सबको बिछड़े हुए एक वर्ष हो गया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


समाज सेवियों के जगत में एक अभूतपूर्व छवि वाले गुरविंदर सिंह चड्ढा की स्मृति में गुरुवार को सादगी से उम्मीद का एक दिया जलाया गया।


गुरविंदर चड्ढा फाउंडेशन ने चुकुम गांव, जिसकी बहुत समय से विस्थापन की मांग है और आपदा से सब लोग बेघर हो गए वहां जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गए।

इस कार्यक्रम में स्वर्गीय चड्ढा की पत्नी, रेनू चड्ढा व बेटी, गुरवीन चड्ढा कोसी नदी को नाव से पार करते हुए जटिल रास्ते से चुकुम पहुंचे। वहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए स्वेता मासीवाल और वत्सल फाउंडेशन का आभार जताया है। इस मौके पर अशोक खुल्बे के नई नवेली राफ्ट का भी उद्घाटन आज इसी कार्य से हुआ।

कार्यक्रम के दौरान उम्मीद जताई गई कि शीघ्र ही चुकुम ग्रामवासियो के अंधेरे जीवन मे स्थायी समाधान का दिया जलेगा। साथ ही गुरविंदर सिंह चड्ढा फाउंडेशन उनके कार्यों को आगे बढ़ाते रहने का संकल्प लिया गया।

” बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गईं
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया।”