shishu-mandir

Almora: डाक्टरों द्वारा बाहर से दवा लिखने का मामला, रेडक्रास सोसायटी(Red Cross Society) ने किया पीएमएस का घेराव

editor1
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Almora: The case of doctors prescribing medicine from outside,
Red Cross Society surrounded PMS.

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा,16 मई 2022- जिला अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवा लिखने के मामले में रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society)के सदस्यों ने मंगलवार को पीएमएस का घेराव किया।

इस दौरान बाहर से दवा लिख रहे डाक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सात ही जल्द कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बताते चलें कि दरअसल इन दिनों जिला अस्पताल में तैनात कई डाक्टर मरीजों को बाहर से दवा लिख रहे है। जिस वजह से मरीजों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। खासकर कम आय वाले मरीज परेशान है। कई बार शिकायत के बाद भी मामले में कार्रवाई नही होने से अब रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society)के सदस्यों ने मंगलवार को पीएमएस का घेराव कर दिया।

रेड क्रॉस सोसायटी (Red Cross Society)के सदस्यों ने कहा कि डाक्टर मरीजों को पर्चे में बहार की दवा लिख रहे है। जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। सदस्यों ने जल्द से जल्द ऐसे डाक्टरों पर कार्रवाई की मांग की। यहां सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, आनंद बगड़वाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, केवल सती, गिरीश, शंकर दत्त भट्ट आदि मौजूद थे।