रानीखेत में खूब तालियां बटोर गया शेक्सपियर का नाटक ‘मेकबेथ’

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

रानीखेत से वरिष्ठ सहयोगी की रिर्पोट— पीजी कालेज रानीखेत के विद्यार्थीयो ने शेक्सपियर द्वारा रचित नाटक मेकबेथ का सफल मंचन कर जमकर वाही वाही लूटी। कलाकारो ने नाटक के माध्यम से युवा पीढ़ी को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि अति महत्वाकांक्षाओं का पीछा करना मनुष्य के लिये घातक सिद्ध हो जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एडीजी कोस्टगार्ड केसी पांडे तथा विशिष्ट अतिथि विपिन शुक्ला थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये।
पीजी कालेज रानीखेत के सभागार में अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डा.निधि पांडे के दिशा निर्देशन पर शनिवार को आयोजित एक दिवसीय शेक्सपियर द्वारा रचित नाटक मेकबेथ का विद्यार्थी ने मंचन कर उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिसकी सभी ने जम कर प्रशंसा की गयी। मुख्य अतिथि केसी पांडे ने शेक्सपेयर द्वारा रचित मेकबेथ व अन्य समकालीन समाज की भावनाओ पर प्रकाश डालां तथा विशिष्ट अतिथि विपिन शुक्ला व कालेज प्राचार्य डा. पीके पाठक ने अपने विचार रखे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित अतिथियो ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये। अभिनव करने वालो में राकेश रावत, पायल विष्ट, विनिता बिष्ट, दीपा, प्रीति, प्रेरणा, रश्मि, गीतांजली, प्रदीप एवं मुकेश प्रमुख थे तथा मंच संचालन विवेक भगत व शाल्वी साह ने किया तथा । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।