shishu-mandir

Almora- अपने प्रशासक का नाम भूली पालिका परिषद

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा- नगर पालिका परिषद की कहानी निराली है हालत यह है कि पालिका की बोर्ड अपने अधिकारी को भूल गए हैं करीब एक माह हो गया है अल्मोड़ा में नए डीएम की तैनाती को लेकिन पालिका को अभी तक अपने प्रशासक की जानकारी ही नहीं है बोर्ड पर अभी भी पुरानी प्रशासक ईवा आशीष श्रीवास्तव का ही नाम लिखा गया है अपने काम से पालिका जाने वालों को पता ही नहीं चल पाता है कि प्रशासक कौन है

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


मालूम हो कि पालिकाओं का कार्यकाल 4 मई को पूरा हो गया था नियमानुसार तत्कालीन जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव को पालिका के प्रशासक का चार्ज मिल गया था बोर्ड पर उनका नाम भी प्रशासक के तौर पर लिख दिया गया जुलाई माह में उनका स्थानांतरण हो गया तब नए डीएम के रूप में नितिन सिंह भदौरिया ने कार्यभार संभाला नियमानुसार पालिका के प्रशासक के तौर पर नए डीएम का नाम लिखा जाना चाहिए था लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया न ही पालिका के ईओ का और न ही उपजिलाधिकारी का जो प्रशासक का प्रभार देखते हैं लेकिन इस लापरवाही और लेटलतीफी का तात्कालिक नुकसान भले ही न दिख रहा हो लेकिन लोगों को काफी असमंजस का सामना करना पड़ रहा है