shishu-mandir

फर्जी सोसाइटी खोल बीस लाख की धोखाधड़ी करने वाली सोसायटी का प्रबंधक गिरफ्तार

उत्तरा न्यूज डेस्क
4 Min Read


बागेश्वर सहयोगी- फर्जी सोसायटी खोल लोगों की गाड़ी कमाई हड़पने वाली सेसायटी के प्रबंधक को शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| सोसायटी पर 20 लाख रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है|
जानकारी के अनुसार तुलसी पाण्डे पुत्री स्व0 श्री ख्याली दत्त पाण्डे निवासी- ग्राम- बिलौना थाना/जिला- बागेश्वर ने थाना कोतवाली में तहरीर दी कि अर्थलैण्ड डेवलपर्स लिमिटेड(अर्थक्रेडिट सोसाइटी) के मालिक व शाखा प्रबन्धक दीपक लोहिया द्वारा वादिनी तुलसी पाण्डे व अन्य लोगों को अपनी शाखा से जोड़कर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का झांसा देकर शाखा में खाते खुलवाये गये तथा लगभग 20,51,500 रूपये जमा करवाये गये व समयावधि(मैच्योरिटी) पूर्ण होने के बाद भी खाताधारको के पैसों का भुगतान नहीं किया गया। उक्त सोसाइटी द्वारा खाताधारकों का पैंसा हड़प कर धोखाधड़ी की गयी व अर्थलैण्ड डेवलपर्स लिमिटेड बागेश्वर जिसकी शाखा/कार्यालय माल रोड में खोली गयी थी, को बन्द करके फरार हो गये हैं। दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में एफ0आई0आर0 सं0- 26/19, धारा- 420/406/409/120B भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 मोहन चन्द्र पडलिया के सुपुर्द की गयी। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर व टेक्निकल टीम को आवश्यक दिशां-निर्देश दिये गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक ने तिलक राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच में पाया गया कि उक्त सोसाइटी द्वारा बागेश्वर के अलावा राजस्थान में भी इस प्रकार का अपराध कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की गयी है। टेक्निकल टीम द्वारा दी गयी सूचना(लीड) के आधार पर पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के सिरोही, उदयपुर जिलों में अभियुक्त की तलाश की गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा अभियुक्त राजकुमार शर्मा पुत्र गजेन्द्र स्वरुप शर्मा निवासी D-106 शाली भट्ट नगर बेडाला, उदयपुर, राजस्थान वर्तमान पता- 18 न्यू विधानगर, सैक्टर- 04 , हिरण मगरी, उदयपुर, राजस्थान को 17 सितंबर को उदयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया, जिसका माननीय न्यायालय उदयपुर से ट्रांजिट रिमांड लिया गया।

new-modern
gyan-vigyan

अभियुक्त का विवरण-
राजकुमार शर्मा पुत्र श्री गजेन्द्र स्वरुप शर्मा निवासी D-106 शाली भट्ट नगर बेडाला, उदयपुर, राजस्थान वर्तमान पता- 18 न्यू विधानगर, सैक्टर- 04 , हिरण मगरी, उदयपुर, राजस्थान।

saraswati-bal-vidya-niketan

ऐसे देते थे अपराध को अंजाम
अर्थलैण्ड डेवलपर्स लिमिटेड(अर्थक्रेडिट सोसाइटी) के नाम पर सोसाइटी खोलकर स्थानीय लोगों को अपने भरोसे में लेकर एजेन्ट बनाते थे तथा विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे- कम समय में अधिक ब्याज देने आदि का प्रलोभन दिया जाता था। कम समयावधि वाले कुछ खाताधारकों को उनकी राशि अधिक ब्याज दी जाीे थी। जिससे अधिक से अधिक स्थानीय जनता इनके झांसे में आकर ज्यादा लाभ के फायदे में अपने खाते खोलते थे। इस प्रकार सोसाइटी के पास बड़ी मात्रा में धन इकट्ठा होने पर ये लोग सोसाइटी बन्द कर भाग जाते थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1-व0उ0नि0 मोहन चन्द्र पडलिया कोतवाली बागेश्वर।
2-कानि0 विजय सिंह कोतवाली बागेश्वर।
3-कानि0 आनन्द सिंह कोतवाली बागेश्वर।
4- कानि0 हेमचन्द्र मठपाल सर्विलाशं/साइबर सैल बागेश्वर।
5- कानि0 चन्दन राम सर्विलांश/साइबर सैल बागेश्वर।
6-कानि0 गिरीश बजेली सर्विलांश/साइबर सैल बागेश्वर।
7-म0कानि0 कविता भण्डारी कोतवाली बागेश्वर।