shishu-mandir

Pithoragarh- जॉर्डन में पिथौरागढ़ की मुक्केबाज निकिता ने जीता स्वर्ण

editor1
2 Min Read

एशियन यूथ एवं जूनियर बॉकि्ंसग चैम्पियनशिप में निकिता ने कजाकिस्तान की बॉक्सर को परास्त किया

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। जॉर्डन में आयोजित एएसबीसी एशियन यूथ एवं जूनियर बॉकि्ंसग चैम्पियनशिप में पिथौरागढ़ निवासी निकिता चन्द ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बीती 27 फरवरी से 15 मार्च तक चली इस प्रतियोगिता के 60 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में निकिता ने कजाकिस्तान की उलदाना तबे को मुकाबले के तीसरे राउंड में पराजित कर दिया। उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा ने रैफरी ने मैच रोककर निकिता को विजेता घोषित किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

प्रतियोगिता में इससे पहले निकिता चन्द ने जॉर्डन की एसेल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं इस प्रतियोगिता के 48 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही पिथौरागढ़ जिले की ही निवासी मुक्केबाज निवेदिता कार्की का फाइनल मुकाबला सोमवार 14 मार्च को ही उज्बेकिस्तान की सैदाकोन रखमोनोवा के साथ होना है। खबर लिखे जाने तक उस मुकाबले के परिणाम की जानकारी नहीं मिल पाई।

निकिता और निवेदिता की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी डॉ0 आशी चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, एशियन मेडिलिस्ट डॉ धमेन्द्र प्रकाश भट्ट, भारतीय यूथ/एलिट महिला बॉकि्ंसग टीम के मुख्य प्रशिक्षक भाकर चन्द्र भट्ट, कै. हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी एसासिएशन पिथौरागढ के संरक्षक प्रकाश जोशी, अध्यक्ष कमल कुमार पुनेड़ा व सचिव एड अजय राठौर, अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापड़ी, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चन्द्र पन्त, उप क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, अन्तर्राट्रीय बॉक्सर कै देवी चन्द, अन्तर्राट्रीय व्हीलचियर क्रिकेटर राजेन्द्र सिंह धामी, अन्तर्राट्रीय प्रशिक्षक जर्नादन सिंह वल्दिया, अन्तर्राट्रीय बॉक्सर कमला बिट, प्रकाश जंग थापा, सुनीता मेहता रावत, कै हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।