अभी अभी अल्मोड़ा उत्तराखंड

आनलाइन संस्कृत प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार, संवर्धन और छात्र-छात्राओं के आत्म विकास हेतु उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा जनपद स्तरीय ऑनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिता 2022-23 आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता के तहत एकल मंत्र- स्त्रोत्र, गीता श्लोक, संस्कृत गीत एवं संस्कृत वंदना गान को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें अल्मोड़ा जिले के सभी विद्यालयों के छठी से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

जनपद संयोजक अर्जुन सिंह ने बताया है ऊ संस्कृत भारत की आत्मा है और बाल मस्तिष्क में संस्कृत के प्रवेश से ही हमारी संस्कृति लम्बे समय तक जीवित रह सकेगी। उन्होंने सभी से इस प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील की।

उपर्युक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय व दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे प्रथम पुरस्कार ₹2000, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपया, तृतीय पुरस्कार ₹1000 तथा सांत्वना पुरस्कार में 500- 500 के दिए जाएंगे।

इस प्रतियोगिता हेतु आनलाइन आवेदन करना होगा। पंजीकरण हेतु लिंक यह है –
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdZl8FcwrBttpzB27S8Iu01B1abnnLxKpdAiPiqiI-TyHQAyA/viewform
उक्त प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 14/02/2023 रात्रि 10:00 बजे तक रहेगी। वहीं प्रतियोगिता हेतु वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 17/02/2023 रात्रि 8:00 बजे तक रहेगी। फेसबुक पर अंतिम तिथि 24/02/2023 रात्रि 8:00 बजे तक रहेगी।

यह भी पढ़े   अल्मोड़ा में पिता के खाते पर बेटे ने ही लगाई सेंध,एटीएम से निकाले 21 हजार रूपए

Related posts

पंजाब में हिंसा की नये दौर ने दशकों पुराने जख्मों को कुरेदा

Newsdesk Uttranews

28 को बर्दाखान में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन

editor1

Job- अल्मोड़ा में यहां करें नौकरी के लिए आवेदन

editor1