अब नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर भरना पड़ेगा चालान, उत्तराखंड में लागू हुए नए नियम

Smriti Nigam
1 Min Read

हल्द्वानी जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दिए गए निर्देशों में अब नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर परिवहन विभाग द्वारा 22.4.2024 से हल्द्वानी नगर और नैनीताल नगर में सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी एवं कुल 73 वाहनों के चालान किये गये। सभी प्रवर्तन दलों को लगातार नो पार्किंग जोन में प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

new-modern

हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर सड़क दुर्घटना को देखते हुए सड़क के किनारे खड़े सभी स्कूल बसों रोडवेज सहित अन्य बेस एवं भारी वाहनो को निर्देश दिया गया है कि वह तत्काल अपने वाहनों को स्वयं के पार्किंग स्थल पर पार्क करें। सड़क किनारे पाए जाने वाले जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिए गए निर्देशों के नियम में उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अधिकतम जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।