नई 2024 Bajaj Pulsar NS125 भारत में हुई लॉन्च, आते ही बढ़ गए दाम, किए गए हैं यह बदलाव

Smriti Nigam
2 Min Read

2024 Bajaj Pulsar NS125: नई 2024 Pulsar NS160 और NS200 को भारत में लॉन्च करने के बाद अब बजाज ने भारत में अपडेटेड Pulsar NS125 भी लॉन्च कर दी है।

new-modern

2024 Bajaj Pulsar NS125 Price & Features: नई 2024 Pulsar NS160 और NS200 को लॉन्च करने के बाद अब Bajaj ने भारत में अपडेटेड Pulsar NS125 भी लॉन्च कर दी है। नई 2024 Bajaj Pulsar NS125 की कीमत 1,04,922 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह कीमत पुराने मॉडल की तुलना में ₹5000 ज्यादा है। इसका मतलब नया मॉडल महंगा हो गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125 आर और टीवीएस राइडर 125 से है।

2024 Bajaj Pulsar NS125 में भी वही अपडेट देखने को मिले हैं, जो बड़ी Pulsar (NS160 और NS200) में मिले। इस गाड़ी के डिजाइन को पहले जैसे ही मस्कुलर रखा गया है। बाइक के फ्रंट डिजाइन फ्यूल टैंक और साइड पैनल में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसकी हेडलाइट में कुछ इंटरनल परिवर्तन लाए गए हैं इसमें थंडर शेप्ड एलईडी DRLs दिए गए हैं।

बाइक में अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिससे राइडर SMS और कॉल नोटिफिकेशन, फोन बैटरी का लेवल जैसी जानकारी देख सकता है। इसके अलावा बाइक में यूएसबी पोर्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। यूएसबी पोर्ट से आप अपने फोन या ईयर फोन आदि को चार्ज कर सकते हैं और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से सेफ्टी का ध्यान रखा जा सकता है।

मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स भी दिए जा रहे हैं। 2024 पल्सर NS125 में पहले की तरह (पिछले मॉडल जैसे) ही 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है।

इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 11.8bhp पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक मिलता है।