shishu-mandir

नासा ने यूएफओ दिखने से जुड़े मामलों के अध्ययन के लिए टीम का गठन किया

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

वाशिंगटन, 10 जून 2022- नासा ने शुक्रवार को कहा कि वह उड़नतश्तरी कहे जाने वाले यूएफओ के दिखने से जुड़े मामलों के अध्ययन के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan

नासा का कहना है कि आसमान में यूएफओ के दिखने की घटनाओं को विमान या प्राकृतिक घटना नहीं कहा जा सकता है। यह अध्ययन नौ माह तक किया जाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

वाशिंगटन स्थित नासा मुख्यालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बशेन ने कहा कि नासा का मानना है कि सांइटिफिक टूल बहुत ही शक्तिशाली हैं और वे यहां भी अप्लाई करते हैं।

नासा ने कहा कि यूएफओ दिखने की घटनाएं बहुत कम होती हैं इसी वजह से इस प्रकार की घटनाओं का वैज्ञानिक निष्कर्ष निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टीम उपलब्ध डाटा का अध्ययन करेगी और यह पता लगाएगी कि भविष्य में इसका डाटा कैसे संकलित किया जाए तथा नासा इसका कैसे इस्तेमाल करे।