shishu-mandir

नगर की समस्याओं को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौपेंगे डे केयर के सदस्य, बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर डे केयर संस्था की ओर से बैठक आहूत की गई। नगरपालिका में स्व विजय जोशी सभागार में आयोजित इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नगर में ​दिन पर दिन कटखने बंदरों तथा आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ते जा रहा है। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों, महिलाओं को बंदर कई बार जख्मी कर चुके है। इस दौरान नगर की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई। जिसमें वक्ताओं ने अपने—अपने विचार रखें। बैठक के समापन पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि जल्द ही नगर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन विधानसभा उपाध्यक्ष को सौंपा जायेगा। बैठक की अध्यक्षता हेम जोशी तथा संचालन आनन्द लोहनी ने किया। इस बैठक में डॉ जेसी दुर्गापाल, अरुण पन्त, आनन्द सिंह बगडवाल, पीएस सत्यक, गिरीश जोशी, मोहन सिंह नयाल, आनन्द बल्लभ जोशी, लीला खोलिया, गोकुल सिह, पुष्पा गैड़ा, धनी साही, चन्द्रमणि भट्ट, जेएस मेहता समेत कई लोग मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan