अभी अभीउत्तराखंडपिथौरागढ़

देखे वीडियो- सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला में हुआ भूस्खलन,बाल-बाल बचे कीड़ा जड़ी दोहन करने गए 25 लोग

landslide-in-dharchula-of-frontier-district-pithoragarh-25-people-narrowly-escaped-to-exploit-keeda-jadi

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। जनपद में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे से दोपहर तक लगातार मध्यम बारिश हुई, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्र के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार रात से हुई बारिश के चलते दारमा घाटी क्षेत्र के कई पैदल मार्ग, पुलिया आदि क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे लोगों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है।

दारमा क्षेत्र ज्यादा प्रभावित,बाल-बाल बचे कीड़ा जड़ी दोहन करने गए 25 लोग


पिथौरागढ़ जिले में मलबा आने से 18 से अधिक सड़कें बंद होे गयी हैं। धारचूला के दारमा घाटी में मूसलाधार बारिश से चल गांव को जोड़ने वाली धौली नदी के किनारे लगी ट्राली बहने से 50 परिवारों का संपर्क कट गया है। भारी बारिश होने से नालों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। वही कीड़ा जड़ी दोहन करने गए 25 लोग ट्राली के खराब होने से फस गए। उन्हें जान जोखिम में डालकर गांव पहुंचना पड़ा।

हालांकि सोशल मीडिया में क्षेत्र में बादल फटने की बात कही जा रही है, लेकिन जिला आपदा कंट्रोल रूम ने इससे इन्कार किया है। उसके अनुसार दारमा घाटी क्षेत्र के चल इलाके में धौल नदी पर आवाजाही के लिए बनी ट्राली का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, क्षेत्र में राजस्व विभाग व लोनिवि की टीम नुकसान का आकलन करने गई है। क्षेत्र में करीब 29 एमएम बारिश हुई है। बहरहाल ट्राली क्षतिग्रस्त होने की जगह लोग जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं।

यह भी पढ़े   Big Breaking uttarakhand- रोजवेज बस ने बीजेपी विधायक के वाहन को मारी टक्कर, पढ़ें पूरी खबर



वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शुक्रवार को जनपद में कक्षा 1 से 12 तक सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अवकाश रहा, हालांकि अपराह्न करीब 2 बजे से बारिश थम गई और उसके बाद हल्के बादलों के बीच मौसम कुछ खुल गया। जनपद में शाम करीब पांच बजे तक 2 बार्डर रोड पिथौरागढ़ – तवाघाट और तवाघाट- घट्टाबगड़ तथा 10 ग्रामीण संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद रहे।

Related posts

सिकंदराबाद हिंसा मामले में आखिरकार निजी कोचिंग सेंटर का मालिक गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews

fight against corona : मरीज को भारतीय डाक ने अवकाश के दिन ही पहुंचा दी दवा

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा- नृसिंह मंदिर में हुआ माघी खिचड़ी(Maghi Khichdi) भोग का आयोजन

Newsdesk Uttranews