shishu-mandir

बागेश्वर में महिला चीता टीम ने छात्राओं को किया जागरूक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

महिलाओं की सुरक्षा हेतु आरम्भ की गई महिला चीता टीम द्वारा नेशनल मिशन स्कूल, बागेश्वर की छात्राओं को महिलाओं एवं बच्चों के प्रति बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, गुड टच-बैड टच, यातायात नियमों, साइबर क्राईम व इससे बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, हैल्पलाईन न0- 1090, 112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजरअंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस(महिला चीता) को दें। टीम ने सुश्री लता जोशी प्रभारी महिला हैल्पलाईन बागेश्वर, आरक्षी ममता, आरक्षी प्रियंका आदि मौजूद रहे।

new-modern
gyan-vigyan