खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। नेशनल डिफेंस एकेडमी के सोमवार को घोषित हुए परिणामों में जनपद पिथौरागढ़ के जय सिंह कार्की ने ऑल इंडिया में 121वीं रैंकिंग प्राप्त कर सफलता हासिल की है।
जय ने अपनी 12वीं की शिक्षा डॉन बॉस्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिथौरागढ़ से प्राप्त की है। जय को देश सेवा के लिए सेना में जाने की प्रेरणा अपने दादा भूतपूर्व सूबेदार मेजर स्वर्गीय हयात सिंह कार्की और नाना सूबेदार त्रिलोक सिंह चौहान से मिली।
मूल रूप से पिथौरागढ़ के पांखू क्षेत्र निवासी जय की मां पुष्पा कार्की और पिता व्यवसायी विनोद कार्की हैं। जय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मामा, नाना, अपने गुरुजनों, पहली मंजिल संस्थान पिथौरागढ़ और अपने माता-पिता को दिया है। बता दें कि जय जिला स्तरीय बॉक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट और बास्केटबॉल में स्टेट प्लेयर रहे हैं। जय की इस सफलता से उनके परिजनों, रिश्तेदारों और उनके जानने वालों सहित उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर है।
previous post