shishu-mandir

जागेश्वर धाम में अनियमितताओं की जांच शुरू, जांच टीम नें कब्जे में लिए कई दस्तावेज, अनियमितताओं को लेकर पूर्व में भी हो चुकी है जांच

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा : विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर में वित्तीय अनियमितता का मामला फिर उठने लगा है डीएम के आदेश के बाद जांच टीम ने जांच का काम शुरू कर दिया है| कई दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं|

मंदिर के पुजारियों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने एक जांच कमेटी गठित कर दी है। इसके बाद टीम ने मंदिर की नियमावली समेत कुछ अन्य दस्तावेजों को जांच के लिए अपने पास रख लिए हैं।
जागेश्वर धाम में पूर्व प्रबंधन द्वारा मंदिर में बरती गई कुछ अनियमितताओं की शिकायत मंदिर के कुछ पुजारियों ने जिलाधिकारी से की थी। बताया जा रहा है कि पुजारियों ने अपनी शिकायत में मंदिर के चढ़ावे में गड़बड़ी, पुजारियों की अनदेखी समेत मंदिर समिति के नियमों का उल्लघंन कर कई अन्य कार्य करने का उल्लेख भी किया था। पुजारियों ने पत्र में मंदिर की वित्तीय स्थिति की भी जांच कराने की मांग की थी। इसके बाद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए शिकायती पत्र के आधार पर तहसीलदार भनोली, खंड विकास अधिकारी धौलादेवी और टीओ दन्या को कमेटी में शामिल किया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश के बाद जांच टीम ने सोमवार की शाम मंदिर के पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारियां जुटाई और मंदिर के चढ़ावे का रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है। जांच टीम की इस कार्रवाई के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है।