shishu-mandir

बनभूलपुरा हिंसा में एक मुस्लिम परिवार ऐसा भी निकला जिसने 7 पुलिसकर्मियों की बचाई जान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में मलिक बगीचा में अवैध निर्माण को तोड़ने गई टीम पर पथराव व फायरिंग की घटना हो गई। पुलिस पर चारो तरफ से पत्थर बरसाए जा रहें थे।

new-modern
gyan-vigyan

उपद्रवियों ने हर जगह से घेर लिया था। वही इस बीच एक ऐसा मुस्लिम परिवार भी निकला जिन्होंने 7 पुलिसकर्मियों की जान बचाई। लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना के दौरान एक परिवार नमाज छोड़कर पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए पहुंच गया। इस दौरान पूरा परिवार उपद्रवियों से भिड़ गया। सूचना पर पहुंची टीम ने पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला और परिवार भी सुरक्षा दी।

saraswati-bal-vidya-niketan

जब पुलिसकर्मियों पर हमला किया जा रहा था वह खुद को बचाने के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढ रहें थे। इस दौरान एक मकान की खिड़की से बच्चे ने बाहर पुलिस कर्मियों को इधर उधर भागता देखा और इस बारे में अपने परिजनों को बताया जिसके बाद परिवार के एक सदस्य गेट खोलने गया और सभी पुलिस वालो को घर के अंदर लेकर आया करीब चार घंटे तक पुलिस उनके ही घर में छुपी रही। इसके बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और सभी को बाहर निकाला।