अभी अभी अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर खूँटकुनी भैरव मन्दिर में भैरवाअष्टमी के अवसर पर होगा विशाल भण्डारा

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

huge Bhandara on the occasion of Bhairava Ashtami in the Laxmeshwar Khuntkuni Bhairav ​​Temple of Almora

अल्मोड़ा, 13 नवंबर 2022- बुधवार 16 नवंबर को भैरवाअष्टमी के अवसर पर लक्ष्मेश्वर स्थित प्राचीन एंव आगाध आस्था के केन्द्र खूँटकुनी भैरव मन्दिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

new-modern-public-school.jpg new.jpg


आयोजन के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि इस मौके पर अष्ट भैरव और खूँटकुनी भैरवनाथ का विशेष पूजन और पाठ किया जायेगा तत्पश्चात् दिन में 11 बजे से देवभोग लगाकर विशाल भण्डारे का आयोजन मन्दिर परिसर में आरम्भ किया जायेगा।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001


आज रविवार को मन्दिर परिसर में भैरवाअष्टमी के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में तैयारियाँ को लेकर अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया और सभी को जिम्मेदारी दी गयी। बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी एंव संचालन सुनील कर्नाटक ने किया।


उन्होंने सभी श्रद्वालुओं से भैरवाअष्टमी के दिन खूँटकुनी भैरव मन्दिर में पँहुचकर दर्शन एंव भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर आर्शीवाद प्राप्त करने का आह्वान किया।


बैठक में पालिका सभासद अमित साह मोनू, नमित जोशी, राजेन्द्र पन्त, दिनेश पाण्डेय, तनय पन्त, दिनेश दानी, हिमाँशु साह, हेमन्त पाण्डेय, विक्रम साह, भावेश पाण्डेय, विनय पाण्डेय, दिवान बिष्ट आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े   पिथौरागढ़— ऐपण (aipan) को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

Related posts

क्षतिग्रस्त मार्ग(damaged road) की किसी ने नही ली सुध : एक माह से अधिक समय से बंद है साईं मंदिर—रानीधारा—धार की तूनी मार्ग

Newsdesk Uttranews

कूड़े के ढेर से निजात नही मिल रही लोहाघाट को

Newsdesk Uttranews

चीन के जियांग्शी में भारी बारिश से 5,48,000 लोग हुए प्रभावित

Newsdesk Uttranews