shishu-mandir

होली (holi) का रंग आज पड़ेगा, जानिये समय और अन्य जानकारियां

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 24 मार्च 2021

new-modern
gyan-vigyan

रंगों एवं हर्षो-उल्लास के पर्व होली (holi) की शुरूवात हो गई है। हर वर्ष चैत्र मास की एकादशी तिथि से होली का प्रारंभ होता है। पौर्णमासी के दिन होलिका दहन की परंपरा सदियों पूर्व से की जाती रही है।

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा में ज्योतिष पॉइंट धारानौला के ज्योतिषाचार्य सुनील जोशी ने बताया कि 24 मार्च को रंग धारण, ध्वजारोहण, चीर बंधन के साथ प्रातः 10:24 के तदोपरांत ही शुभ होगा। उन्होने बताया कि होलाष्टक का प्रारंभ 22 मार्च से शुरू हो चुका है। उक्त तिथि से लेकर 29 मार्च के बीच सभी प्रकार के दैवीय कार्य शास्त्र के अनुसार निषिद्व होते हैं।


ज्योतिषाचार्य सुनील जोशी ने बताया कि
इस बार एकादशी बुधवार 24 मार्च 11 गते को प्रातः 10:24 से प्रारंभ हो रही है। शास्त्रानुसारेण एकादशी का व्रत तब शुभ माना जाता है जब एकादशी और द्वादशी का मिलन हो रहा हो। इस बार आमलकी एकादशी का व्रत बृहस्पति 25 मार्च को ही शुभ होगा। इस बार त्रयोदशी तिथि क्षय हो रही है।

यह भी पढ़े…

Holi- अल्मोड़ा में होली की धूम, नृसिंहबाड़ी में हुआ होली महोत्सव

26 मार्च को त्रयोदशी एवं 27 मार्च को शिव चतुर्दशी का व्रत होगा। 29 मार्च 16 गते सोमवार चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा के दिन बसंतोत्सव, Holi, छलड़ी (धूलैंडी) के साथ होली के पर्व का समापन होगा।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/