अभी अभीअल्मोड़ा

Almora- जनपद में आयोजित स्वास्थ्य मेलों में जनता ने किया प्रतिभाग

WhatsApp Image 2022 04 22 at 1.32.30 PM

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा‌। 22 अप्रैल, 2022- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद के तीन विकासखण्डों में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया इसी क्रम में खेल मैदान हवालबाग में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक मनोज तिवारी द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। इस स्वास्थ्य मेले में 647 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया । 60 परिवार नियोजन, 20 राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन, 04 ईसीजी चिकित्सा, 57 डिजिटल हैल्थ आईडी, 622 विभिन्न जॉच, 37 स्त्री रोग उपचार, 30 क्षय रोग उपचार, 116 नेत्र जॉच, 1़6 हृदय रोग जॉच, 05 अस्थमा जॉच, 31 दन्त जॉच, 40 ईएनटी, 110 निःशुल्क दवा वितरण, 30 चर्म रोग जॉच, 622 खून जॉच, 77 आयुर्वेदिक उपचार, 113 होम्योपैथी उपचार के साथ ही 133 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया।

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा द्वारा किया गया। उन्होंने लोगों से कहा कि वे मेले के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर कुल 920 लोगों का पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर 51 डिजीटल हैल्थ कार्ड, 10 टैली मेडिसन, 76 परिवार नियोजन परामर्श, 112 स्त्री रोग उपचार, 165 पैथोलाजी उपचार, 105 होम्योपैथी उपचार, 112 आयुर्वेदिक एवं यूनानी उपचार, 90 नेत्र रोग उपचार, 02 विकलांग प्रमाण पत्र, 32 एक्सरे, 340 लोगों को निःशुल्क औषधि वितरण, 30 ईएनटी, 20 दन्त उपचार, 15 अस्थमा उपचार, 25 कुष्ठ रोग उपचार, 28 क्षय रोग उपचार, 04 पोलियो एवं डीपीटी टीकाकरण किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मा0 विधायक प्रतिनिधि हिमानी नैनवाल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद के समस्त विकास खंडों में विभिन्न तिथियों में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन के कार्यक्रम निर्धारित इस मेले में जन मानस को अनेक स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की गयी जिसमें 730 लोगों का पंजीकरण किया गया, 38 लोगों कोविड-19 टीकाकरण किया गया, 43 आभा डिजिटल आईडी/आयुष्मान बनायी गयी, 26 लोगों की पैथोलाजी जॉच, 62 होम्योपैथी उपचार, 83 आयुर्वेद उपचार, 103 नेत्र जॉच, 37 सर्जन चिकित्सा उपचार, 25 महिला रोग उपचार, 18 बाल रोग उपचार, 05 दन्त रोग उपचार, 78 अस्थि उपचार, 76 जनरल ओपीडी, 17 एक्सरे, 22 क्षय रोग, 02 कुष्ठ रोग, 07 बाल विकास परियोजना एवं 88 एनसीडी स्क्रीनिंग की गयी।

यह भी पढ़े   Uttarakhand- पीआरडी कार्मिकों के लिए उत्तराखंड सरकार उठाएगी यह कदम

एनवाईके के स्वयंसेवकों ने भी किया प्रतिभाग

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर अल्मोड़ा जिले के हवालबाग मे ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नेहरू युवा केंद्रअल्मोड़ा के हवालबाग वालीयंटर चन्दन लाल व नीता नेगी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया‌।
वोलियँटर्स के द्वारा nyks के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी
साथ ही बताया गया कि युवा वर्ग किस प्रकार से जुड़ सकते है एवं केंद्र द्वारा समय समय पर होने वाली खेल कूद एवं विविध प्रक्रियाओ के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखार सकते है व उनका लाभ उठा सकते हैं कार्यक्रम मे हवालबाग़ के चन्दन एवं नीता नेगी मौजूद उपस्थित रहे।

IMG 20220422 WA0042

Related posts

अभय देओल को जंगल क्राई के बारें में रखे अपने विचार

Newsdesk Uttranews

ब्रेकिंग न्यूज: केदारनाथ दर्शन के लिए गये पिथौरागढ़ के यात्री को पड़ा दिल का दौरा, मौत

Newsdesk Uttranews

छात्र छात्राओं ने की वोट देकर भविष्य निर्माण की अपील, 2000 विद्यार्थियों ने लिया जागरूकता कार्यक्रम में भाग

Newsdesk Uttranews