shishu-mandir

जीएसटी जमा नहीं करने वाले अल्मोड़ा के 145 व्यापारियों को नोटिस, 90 को पंजीयन होगा रद्द,कई बारातघरों, टैंट हाउस व कैटर्स भी विभाग के रडार पर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- सितंबर माह का जीएसटी नहीं भरने वाले व्यापारियों पर वाणिज्य विभाग की नजर टेड़ी हो गई है, ऐसे 145 व्यापारियों को वाणिज्य कर विभाग ने नोटिस जारी किए हैं| इन व्यापारियों को 20 अक्टूबर तक अपने रिटर्न्स जमा करने थे|

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


इन व्यापारियों को 50 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है| यही, नहीं 90 व्यापारियों को पंजीयन रद्द किए जाने की चेतावनी दी गई है |यदि 29 नवंबर तक इन व्यापारियों ने रिटर्न जमा कर आँन लाइन संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो पंजीयन रद कर दिए जाएगे| ऐसी दशा में वह अपनी खरीद या बिक्रय में मिलने वाले लाभों का फायदा नबीं उठा पाएंगे|


इसके अलावा जीएसटी पंजीयन बिना व्यवसाय करने वाले कई बारात घरों, टैंट हाउसों, कैटर्स भी विभाग की नजर में हैं इनकी जानकारी जुटा विभाग प्रावधानों के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रहा है|

वाणिज्य विभाग के राज्यकर सहायक आयुक्त कमल किशोर जोशी ने बताया कि लगातार व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है, उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से खरीद पर बिल की मांग करते हुए उपभोक्ताओं को बिल नहीं देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है ऐसे व्यापारियों पर जीएसटी प्रावधानों के तहत 20 हजार रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है|