shishu-mandir

Uttarakhand- अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने नियुक्तियों पर रोक का किया विरोध

editor1
1 Min Read

देहरादून। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने उत्तराखंड सरकार के उस आदेश का विरोध किया है जिसके चलते नियुक्तियों पर रोक लगाई गई है। संगठन ने अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए आयोग गठन की प्रयास पर रोष जताया। आरोप लगाया कि प्रबंधकों को बाईपास कर सरकार अशासकीय स्कूलों की नियुक्तियों में मनमानी करना चाहती है।

new-modern
gyan-vigyan

देहरदून में शनिवार को आयोजित एक पत्रकारवार्ता में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अशासकीय स्कूलों में नियुक्तियों पर लगाई गई रोक से छात्रों और अभिभावकों का अहित हो रहा है। सरकार चयन आयोग के गठन का प्रयास कर रही है जिसका प्रबंधक एसोसिएशन ही नहीं, शिक्षक और प्रधानाचार्य संघ भी विरोध कर रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें शासन स्तरीय वार्ता में भी नहीं बुलाया।

saraswati-bal-vidya-niketan

संगठन ने मांग उठाई कि चयन प्रक्रिया पूर्व की भांति रखी जाए और रोक को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ प्रदेशभर में जनपदवार विरोध किया जाएगा।