shishu-mandir

Pithoragarh- देवभूमि लोक कला उदगम चॅरिटेबल ट्रस्ट ने विकलांग एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद

editor1
2 Min Read

पिथौरागढ़। देवभूमि लोक कला उदगम चॅरिटेबल ट्रस्ट ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ के मढ सौंन गाँव में स्वर्गीय बिशनसिंह रामसिंह सौंनजी के बारवीं व पीपल पीठा के निमित्त मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांगो एवं जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई लिखाई हेतु मदद व वृक्षारोपण किया गया। ट्रस्ट ने विकलांग व्यक्तियों को जरूरत की वस्तुओं के साथ कपड़े आदि की मदद की गई, मढ सौंन (पटाखाल) में बालबाड़ी व प्रायमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई लिखाई में लगने वाली सामग्री का वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं संस्थापक दिवानसिंह, रामसिंह सौंन एवं दीपा सौंन इस समाजिक कार्यक्रम में शामिल रहे। बताया गया कि देवभूमि लोक कला उदगम चॅरिटेबल ट्रस्ट टीम 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2022 तक 7 दिनों का धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम मुंबई में आयोजित करने जा रहे हैं, इस कार्यक्रम के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा शिविर,अनाथाश्रम, वृद्धआश्रम, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद मिल सकेगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

ट्रस्ट के इस सामाजिक कार्य में अध्यक्ष गायत्री बिष्ट, महासचिव नीलम शर्मा, खजीनदार सुनीता जोशी, मीना नेगी, दिलवर रावत, मधू पैन्यूली, नलिनी बहादुर मेहता, रमेश भट्ट, वसंत भट्ट, गोविंद सिंह सौंन, जसवंती बिशन सिंह सौंन, विक्रम रामसिंह सौंन, नीलम सौंन, रोहन सौंन राजेंद्र सिंह सौंन, उम्मेद सिंह सौंन, पुष्करसिंह सौंन, श्यामसिंह सौंन, किशनसिंह सौंन, जगत सिंह सौंन, धरमसिंह सौंन, भगवानसिंह, सौंन, सूरज रावल, पंकज सौंन, सूरज सौंन एवं समस्त मढ सौंन परिवार सामिल रहे।